ताजा खबर
बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 अन्य नगर निगमों में मतदान जारी
15-Jan-2026 9:51 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निगमों की 2,869 सीटों पर चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है.
बीबीसी मराठी सेवा के मुताबिक़, इन नगर निगमों में कुल 15,908 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
गुरुवार सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ है और यह शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मतों की गणना 16 जनवरी को होगी.
इन चुनावों में सबकी नज़र बीएमसी पर है, जहां बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का मुक़ाबला ठाकरे भाइयों (उद्धव और राज) से है.
मुंबई को छोड़कर, सभी 28 नगर निगमों के चुनाव बहु-सदस्यीय प्रणाली पर हो रहे हैं. बीएमसी में हर एक वार्ड से केवल एक सदस्य चुना जाता है, इसलिए हर एक मतदाता को केवल एक ही वोट डालना होगा. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


