ताजा खबर
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीजेपी नेता अन्नामलाई के मुंबई को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है.
शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मुंबई को लेकर अन्नामलाईने जो बयान दिया था वह ग़लत था और उससे राजनीतिक विवाद पैदा हुआ.
उन्होंने साफ़ किया कि इस तरह का बयान शिवसेना के रुख़ के मुताबिक़ नहीं है.
अन्नामलाई ने कहा था कि केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका को मुंबई को लेकर अपनी सोच एक जैसी रखनी चाहिए.
अन्नामलाई ने आगे कहा था, "...क्योंकि मुंबई सिर्फ़ महाराष्ट्र का शहर नहीं, यह एक ‘इंटरनेशनल सिटी’ है. इस शहर का बजट 75,000 करोड़ रुपये है, जो छोटा नहीं है. चेन्नई का बजट 8,000 करोड़ रुपये है और बेंगलुरु का 19,000 करोड़ रुपये. इतने बड़े बजट को संभालने के लिए प्रशासन में अच्छे लोगों की ज़रूरत है."
इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा, "अन्नामलाई ने जो कहा, वह सही नहीं था. वह ग़लत था और उस तरीके से नहीं कहा जाना चाहिए था. मैंने यह बात साफ़ तौर पर बीजेपी को बता दी है और वे इस पर विचार कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि मुंबई और मराठी पहचान को लेकर शिवसेना का रुख़ बिल्कुल स्पष्ट है और इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा, "कोई भी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं कर सकता. किसी में इतनी हिम्मत नहीं है. मुंबई कोई रेलवे का डिब्बा नहीं है, जिसे एक जगह से अलग कर दूसरी जगह जोड़ दिया जाए." (bbc.com/hindi)


