ताजा खबर
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीजेपी मुख्यालय जाने की निंदा की.
इस दौरान कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा, “बीजेपी ने गिरगिट को भी एक रंग सिखा दिया है. जिन्हें चीन को ‘लाल आँखें’ दिखानी थीं, उनके लिए बीजेपी ने ‘लाल कारपेट’ बिछा दी.”
उन्होंने कहा, “बीजेपी ने चीन की पार्टी सीपीसी से मीटिंग की है. ये जब सत्ता में नहीं थे, तब भी चीन जाकर मिलते थे और आरएसएस वाले ट्रेनिंग लेते थे.”
पवन खेड़ा ने कहा, “हमें दिक्क़त नहीं है कि कोई राजनीतिक दल किसी दूसरे देश के राजनीतिक दल से मिले या संवाद करे. मगर हमें दिक्क़त बीजेपी के दोहरेपन, ढोंग और मक्कारी से है. बीजेपी सालों तक चिल्लाती रही कि कांग्रेस ने एमओयू साइन कर लिया और अब ये खुद मीटिंग कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि, "हमें दिक्क़त बीजेपी की नीयत से है, क्योंकि बंद दरवाज़ों के पीछे होने वाली इन बैठकों के बाद देश को ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ता है."
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी मुख्यालय का दौरा किया है. (bbc.com/hindi)


