ताजा खबर
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट कर 10 मिनट डिलिवरी की गारंटी ख़त्म होने की बात कही है.
उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि, “आज देश के गिग वर्कर के लिए बहुत बड़ा दिन है. उन सबके लिए गुड न्यूज़ है और गुड न्यूज़ ये है कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद ब्लिंकइट और ज़ेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स कंपनियां अब 10 मिनट की डिलीवरी की ब्रांडिंग हटाएंगे."
उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद भी कहा है.
एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, “यह क़दम डिलीवरी राइडर्स और सड़कों पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा."
उन्होंने लिखा कि, "पिछले कुछ महीनों में मैंने सैकड़ों डिलीवरी पार्टनर्स से बात की है. कई लोग ज़रूरत से ज़्यादा काम कर रहे हैं, कम पैसे पा रहे हैं और एक अव्यावहारिक वादे को पूरा करने के लिए अपनी जान जोख़िम में डाल रहे हैं. और मैं हर गिग वर्कर से कहना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं, हम सब आपके साथ हैं." (bbc.com/hindi)


