ताजा खबर

हत्या के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, विफल पुलिस व साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी
13-Jan-2026 6:38 PM
 हत्या के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, विफल पुलिस  व साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी । 
श्याम नगर में रविवार देर रात हुई जघन्य हत्या की घटना के विरोध में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन के नेतृत्व में तेलीबांधा थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विफल पुलिस प्रशासन एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मेनन ने कहा कि रायपुर शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आम नागरिक भयभीत और असहाय महसूस कर रहा है। 
मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले को  फाँसी की सजा हो।

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा  नशे का अवैध कारोबार खुलेआम फल फूल रहा है, गैंगवार, हत्या और लूट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा की रायपुर आज अपराधियों की गिरफ्त में है। हर दिन हत्या, लूट, चाकूबाजी और गैंगवार की खबरें सामने आ रही हैं। 

पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा की लूट, हत्या और गैंगवार आम बात हो गई है, जिससे नागरिकों का प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है। 
इस दौरान कन्हैया अग्रवाल आकाश तिवारी सुनील कुकरेजा राकेश धोत्रे अजीत कुकरेजा दीपा बग्गा देवेंद्र यादव सत्यनारायण नायक प्रवीण चंद्राकर देवकुमार साहू अरुण जंघेल माधव छुरा सत्तू सिह नवीन चंद्राकर अनुराम साहू प्रकाश जगत अभिनय दुबे प्रदीप देवांगन अमित कोसरिया सागर दुलानी दीपक चौबे राज देवांगन नंद कुमार पटेल सुशांत दे राहुल इंदुरिया डोमेन्द्र दीप सोमन चटर्जी लक्ष्मण सेन बाबा मसीह हीरेंद्र देवांगन गावेश साहू विजय कुमार टंडन आसिफ मेमन नवीन लाजरस हर्षित जायसवाल ईश्वरी पाल देवेंद्र पवार मुन्ना मिश्रा नरेंद्र ठाकुर प्रीति सोनी दलजीत चावला सुरेश बाफना सजमन बाग कमल धृतलहरे ईश्वर चक्रधारी किशन बाजारी दिवाकर साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट