ताजा खबर
उठाईगिरी की दो वारदातें, कारोबारियों के 13 लाख पार
13-Jan-2026 5:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी । राजधानी में सोमवार शाम उठाईगिरी की दो वारदाते हुईं।
एक कपड़ा कारोबारी से तीन लाख की उठाईगिरी हो गई। यह घटना देवेन्द्र नगर में कोलावरी कैफे के सामने हुए। यह थाने से 5-700 मीटर दूर है।इससे बैग से पांच लोगों ने रकम पार कर दिया। उठाईगिरों ने इनके कार का भी कांच तोड़ कर रकम ले भागे। यह घटना फ्लैक्स कारोबारी ऋषभ अग्रवाल की कार से 10 लाख की उठाईगिरी के 15 मिनट बाद होना बताया गया है। रायपुर पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में बाहरी गिरोह के शामिल होने की बात कही है। गंज और देवेन्द्र नगर पुलिस तलाश कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


