ताजा खबर

नितिन नबीन से मिले प्रदेश के नेता
13-Jan-2026 2:24 PM
नितिन नबीन से मिले प्रदेश के नेता

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी
। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  नितिन नबीन से  प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव और अन्य नेताओं ने दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात की।इस दौरान संगठनात्मक गतिविधियों पर  चर्चा हुई।इस दौरान उन्होंने बस्तर की कलाकृति भेंट की। इससे पहले इन नेताओं ने सोमवार शाम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपाध्यक्ष सौदान सिंह, पूर्व महामंत्री सरोज पांडेय से भी राष्ट्रीय कार्यालय में मुलाकात की। बता दें कि नबीन के बतौर अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके बाद प्रदेश के न‌ए संगठन प्रभारी की भी नियुक्त होगी।


अन्य पोस्ट