ताजा खबर

प्रार्थना सभा में भोजन और बीमारी ठीक होने का लालच, एक गिरफ्तार
12-Jan-2026 12:16 PM
प्रार्थना सभा में भोजन और बीमारी ठीक होने का लालच, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 जनवरी। जिले की पुलिस ने मल्हार के डबहापारा बस्ती में कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रामकुमार केवट ने ग्रामीणों को भोजन कराने और बीमारी ठीक होने का प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा आयोजित की। इस दौरान ग्रामीणों को प्रभावित कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। घटना 11 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे की है।

मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासी पूणेन्द्र शर्मा ने चौकी मल्हार में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जिले में लगातार सामने आ रहे प्रलोभन देकर धर्मांतरण की शिकायतों को देखते हुए रजनेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, के निर्देश पर शहर और ग्रामीण इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

मालूम हो कि बीएनएस की धारा 299 का उद्देश्य सभी धर्मों और समुदायों की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा करना है। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करता है, या लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ऐसा कृत्य करता है, तो यह दंडनीय अपराध माना जाता है।
इस धारा के तहत दोष सिद्ध होने पर तीन साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों की सजा का प्रावधान है। यह अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती श्रेणी में आता है।


अन्य पोस्ट