ताजा खबर
"विराट की बल्लेबाज़ी इस समय देखना बेहद आनंददायक है. जिस आज़ादी, सहजता और खुशी के साथ वो खेल रहे हैं उससे साफ़ पता चलता है कि वो खेल को कितना एन्जॉय कर रहे हैं."
रविवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मुकाबले में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. उसी दौरान विराट कोहली के लिए पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये पोस्ट किया.
बीते साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी वनडे से शुरू हुआ विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी का सिलसिला वडोदरा में भी जारी रहा.
संगकारा को पछाड़ते हुए विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
विराट कोहली की पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीन मैचों की सिरीज़ के पहले वनडे में चार विकेट से हराया और सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है.
वडोदरा वनडे में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए.
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 49 ओवर में 6 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.
वडोदरा वनडे के दौरान विराट कोहली ने जैसे ही 25 रन जोड़े वैसे ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
इस दौरान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे जल्दी 28 हज़ार रन बनाने का मुकाम भी हासिल किया. सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों और संगकारा ने 666 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था.
लेकिन विराट कोहली ने 624 पारियों में ही 28 हज़ार रन पूरे कर लिए.
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर अभी विराट कोहली से काफी आगे हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन हैं.
लेकिन अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बीते साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे में खाता नहीं खोल पाने के बाद विराट कोहली ने ज़ोरदार वापसी की.
सिडनी वनडे में विराट कोहली 74 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ के पहले दो मैचों में विराट कोहली ने शतक जड़े, जबकि तीसरे वनडे में वो 65 रन बनाकर नाबाद रहे.
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सिरीज़ भी चुना गया.
हालांकि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 54वां शतक बनाने से चूक गए और 91 गेंद में 93 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
अपनी खास उपलब्धि पर विराट कोहली ने कहा, "अगर मैं अपना पूरा सफर देखता हूं कि ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने के जैसा है. मुझे हमेशा अपनी काबिलियत पर विश्वास पर था. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी."
"सच बताऊं तो मैं इस वक्त किसी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अगर हम पहले बल्लेबाज़ी करते तो शायद मैं और आक्रामकता के साथ खेलता. अनुभव तो काम आता ही है, लेकिन सबसे ज्यादा ज़रूरी टीम को जीत दिलाना है."
गिल और अय्यर की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नहीं खेल पाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी वनडे सिरीज़ में सफल वापसी की.
301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. इसके बाद विराट कोहली के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 107 गेंद में 118 रन जोड़े.
रोहित शर्मा इस मैच में अच्छी शुरुआत को भुनाने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने 29 गेंद में 26 रन ही बनाए, पर उनकी छोटी सी पारी में दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे.
शुभमन गिल हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर की भी करीब तीन महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी सफल रही. टीम के उपकप्तान अय्यर ने 49 रन की पारी खेली.
वहीं विराट कोहली के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई थी. विराट कोहली का विकेट जब गिरा तब भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 234 रन था. इसके बाद भारत ने महज़ 8 रन के अंतराल पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
हर्षित राणा ने 23 गेंद में 29 और केएल राहुल ने 21 गेंद में 29 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी.
विराट कोहली के हालिया फॉर्म पर कमेंट करते हुए शुभमन गिल ने कहा, "इस वक्त विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है मानो उन्होंने बल्लेबाज़ी को बहुत आसान बना दिया है. शुरुआत में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था. लेकिन विराट कोहली ने ऐसे बेहद आसान बना दिया." (bbc.com/hindi)


