ताजा खबर

जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का चक्काजाम
12-Dec-2025 7:33 PM
जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 दिसंबर। रायगढ़ जिले में बीते 8 दिसंबर को जिंदल कोयला खदान के लिए नियम विरूद्ध हुई जनसुनवाई के विरोध में तमनार के 14 गांव के हजारों ग्रामीणों ने सडक़ पर उतरकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज कर दिया है। जिससे भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार में जिंदल कोयला खदान के लिये नियम विरूद्ध हुई जनसुनवाई के खिलाफ 14 गांव के ग्रामीणों ने आज सुबह से लिबरा के सीएचपी चौक के पास सडक़ में उतरकर चक्काजाम शुरू कर दिया गया है। जिससे जिंदल कंपनी का काम काज पूरी तरह प्रभावित हो गया है, वहीं वाहनों की लंबी कतार लग गई। साथ ही साथ मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गारे पेलमा सेक्टर 1 स्थापना संबंधी पर्यवरणीय जनसुनवाई 08 दिसंबर को हाई स्कूल मैदान में आयोजित था। शासन-प्रशासन के द्वारा उपस्थित जनता को धोखा देते हुए अन्यत्र स्थल पर चुपचाप ढंग से जन सुनवाई कराई गई जिसमें आम जनता को शमिल होने से पुलिस प्रशासन के द्वारा रोका गया।

इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों, ठेकेदारों के अलावा चुनिंदा समर्थकों को ही अपनी बात रखने की अनुमती दी गई। जिससे तमनार क्षेत्र के 14 गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जनसुनवाई के विरोध में गांव के ग्रामीणों ने कल ज्ञापन सौंपते हुए आज से अनिश्चिकालीन आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी दी गई थी। इसी के तहत आज सुबह से वे भारी संख्या में लिबरा के सीएचपी चौक में चक्काजाम में बैठ गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जनसुनवाई निरस्त नहीं कर दी जाएगी तब तक उनका आर्थिक नाकेबंदी जारी रहेगी। धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है।


अन्य पोस्ट