ताजा खबर

रायपुर में राइस मिलों पर कार्रवाई तेज, अवैध भण्डारित धान जब्त
12-Dec-2025 7:22 PM
रायपुर में राइस मिलों पर कार्रवाई तेज, अवैध भण्डारित धान जब्त

जिले में कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई 

रायपुर, 12 दिसंबर। जिले में धान के अवैध परिवहन, भण्डारण, संग्रहण पर कार्यवाही तेज की गई है।खाद्य विभाग, मंडी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा राइस मिल्स का निरीक्षण किया गया और कार्यवाही की गई। जिले के विभिन्न मिल परिसर में खाद्य अधिकारियों, मंडी सचिव एवं निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें आदर्श राइस मिल अभनपुर में लगभग 68.00 क्विंटल, बालाजी पैडी प्रोसेसिंग खोरपा अभनपुर में लगभग 100.00 क्विंटल, श्री खाटूश्याम सोटैक्स  प्रा.लि. कुरा में लगभग 206.00 क्विंटल, श्री खाटू श्याम राइस मिल कुरा में लगभग 209.00 क्विंटल, श्री अंबिका एग्रो प्रा.लि बरबंदा में लगभग 112.00 क्विंटल, श्री जगन्नाथ राइस मिल में लगभग 160.00 क्विंटल, श्री राम एग्रो में लगभग 102.00 क्विंटल धान स्टॉक से अधिक पाया गया। निरीक्षण दल द्वारा मंडी अधिनियम के तहत धान को जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट