ताजा खबर
अहमदाबाद, 12 दिसंबर (एजेंसी)। गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक आदिवासी युवक को माओवादी कमांडर माड़वी हिड़मा की इंस्टाग्राम रील पर प्रशंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी परेश राठवा (31), कंवट तालुका का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ राष्ट्र की संप्रभुता को खतरा पहुँचाने और सार्वजनिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह रील हाल ही में अपलोड की गई थी, आंध्र पुलिस द्वारा हिड़मा को कथित मुठभेड़ में मार गिराए जाने के करीब एक महीने बाद। राठवा ने हिड़मा को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ बताते हुए आदिवासी समुदायों को नक्सलवाद से जोड़ने वाले बयान दिए थे।
छोटा उदयपुर की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख रही थी। मंगलवार को इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सऐप और स्नैपचैट की प्रोफाइल स्कैनिंग के दौरान यह रील मिली। इसके बाद कंवट थाने में एफआईआर दर्ज हुई और बुधवार को गिरफ्तारी कर ली गई।
जिले के पुलिस अधीक्षक इम्तियाज़ शेख़ ने कहा कि इस तरह की सामग्री राष्ट्र की एकता और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। यह विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य पैदा करने वाली लगती है। उन्होंने युवाओं को चेतावनी दी कि लाइक्स और फॉलोअर्स की चमक में बहकर बिना सत्यापन के सनसनीखेज सामग्री न पोस्ट करें, वरना कानूनी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
एफआईआर में बीएनएस की धारा 152 (देश की संप्रभुता को खतरा), 192 (दंगा भड़काना), 196(1)(ए) (वैमनस्य फैलाना), 196(1)(b) (सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना) और 197(1)(d) (झूठी या भ्रामक जानकारी प्रसार) लगाई गई हैं। जांच जारी है और आरोपी हिरासत में है।
इसी तरह, इससे पहले मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भरवेली गाँव के सत्येंद्र इनवाती (32) को ‘बिरसा ब्रिगेड भारत’ फेसबुक आईडी से हिड़मा को ‘बस्तर का शेर’ और ‘शहीद’ कहकर प्रशंसा करने पर गिरफ्तार किया गया था।


