ताजा खबर
एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल और बीजीएल हथियार सौंपे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा/जगदलपुर, 12 दिसंबर। शुक्रवार को सुकमा जिले में 10 नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में मीडियम कैडर भामा भी शामिल है। इन पर कुल 33 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने एक एके-47 राइफल, दो एसएलआर राइफल और एक बीजीएल हथियार पुलिस को सौंपे।
कार्यक्रम में बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित, सुकमा एसपी किरण चव्हाण और जिला कलेक्टर देवेश ध्रुव उपस्थित थे।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार, नीति के प्रावधानों के अनुसार आगे की प्रक्रिया और सहायता दी जाएगी।
सुरक्षा बलों ने इसे बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को कमजोर करने और शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।


