ताजा खबर
आवासीय नक्शे पर कांप्लेक्स ताना, निगम के 3 जेसीबी तोड़ रहे
12-Dec-2025 1:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर । कमल विहार के बोरिया के पास बने अवैध कॉम्पलेक्स को नगर निगम ने शुक्रवार को तोड़ा ।बोरिया से कमल विहार सड़क किनारे ही यह निर्माण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान भवन मालिक निगम के कर्मचारियों से बहस कर रहा। जोन 10 के अतिक्रमण रोधी अमले को सीधे धमकाया गया।
यह भवन डा वीरेंद्र और शैलेन्द्र पुष्कर द्वारा बनाया गया। इन्होंने आवासीय भवन का नक्शा पास कराकर तीन मंजिला विशाल व्यावसायिक परिसर बना लिया था। जोन अमले ने पूर्व में कई बार नोटिस देकर स्वयंमेव तोड़ने का भी अवसर दिया। इस पर कोई हलचल नहीं होने पर आज सुबह निगम की टीम तीन बुलडोजर के साथ पहुंची और कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि तीनों मंजिल को धराशायी किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


