ताजा खबर
छापेमारी में बारदाना वितरण और स्टाक में सामने आई गड़बड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 दिसंबर। जिले में इस वर्ष धान खरीदी का काम तेज रफ्तार से जारी है। 11 दिसंबर तक कुल 1,51,817 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है, जो इसी अवधि तक पिछले वर्ष की तुलना में 88 प्रतिशत है। प्रशासन खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी कर रहा है। गुरुवार को एक ही दिन में 13,100 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई। जिले में कुल 1 लाख 20 हजार 960 मीट्रिक टन का डीओ जारी किया जा चुका है, जो 80 प्रतिशत है। वहीं धान उठाव 48 हजार 039 मीट्रिक टन दर्ज किया गया है और गुरुवार को 11,321 मीट्रिक टन धान का उठाव हुआ। जारी डीओ के विरुद्ध कुल उठाव 40 प्रतिशत और खरीदी के विरुद्ध 32 प्रतिशत है। जिले में 7 उपार्जन केंद्र बफर लिमिट से ऊपर पहुंच चुके हैं।
कुल 1 लाख 32 हजार 311 किसानों में से अब तक 29 हजार 418 किसानों को लाभ मिला है, जो कुल पंजीकृत किसानों का केवल 23 प्रतिशत है। जिले में 146 मिलर्स पंजीकृत हैं, जिनमें 128 अरवा और 18 उसना मिलर्स शामिल हैं। इनमें से 96 मिलर्स ने धान उठाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इधर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई की गई है। संयुक्त जांच दल ने पांच स्थानों पर छापेमारी कर 106.8 क्विंटल से अधिक अवैध धान जब्त किया, जिसकी कीमत सवा तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कोटा क्षेत्र के मारुति ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम से 26 क्विंटल, डबरीपारा सरकंडा में दोल राम पटेल के गोदाम से 24 क्विंटल, उरैयापारा स्थित पटेल किराना स्टोर से 24 क्विंटल, बैमा में नारायण किराना स्टोर से 24 क्विंटल और ग्राम खैरा पंधी के मदन पटेल की दुकान से 8.80 क्विंटल धान जब्त हुआ। सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। मस्तूरी ब्लॉक के एरमसाही उपार्जन केंद्र के निरीक्षण में भारी अनियमितता उजागर हुई। कम्प्यूटर ऑपरेटर काशी राम खुटे द्वारा बिना धान लाए बोगस एंट्री की गई थी। भौतिक सत्यापन में 920 क्विंटल धान की कमी मिली, साथ ही 663 नग नया बारदाना और 5414 नग बारदाना अधिक पाया गया। अनियमितता सामने आने पर काशी राम खुटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और प्राधिकृत अधिकारी दुर्गा प्रसाद पटेल को पद से हटाने के आदेश जारी किए गए। जिला सहकारी बैंक मस्तुरी के शाखा प्रबंधक सुशील पनौरे और पर्यवेक्षक वजूर सिंह राज को खरीदी में लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी अवधि के दौरान जिले में लगातार निरीक्षण, छापेमारी और निगरानी जारी रहेगी, जिससे खरीदी व्यवस्था पारदर्शी और दुरुस्त बनी रहे।


