ताजा खबर

पूर्व सरपंच की जमीन विवाद में, चरित्र शंका में गर्भवती की हत्या
12-Dec-2025 12:19 PM
पूर्व सरपंच की जमीन विवाद में, चरित्र शंका में गर्भवती की हत्या

दोनों मामलों में आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 दिसंबर। तखतपुर क्षेत्र के चोरभड्डी और कोनी के लोफंदी में गुरुवार को दो अलग-अलग हत्याओं की वारदात हुई। चोरभट्टीनखुर्द में जमीन विवाद के चलते पूर्व सरपंच मनबोध यादव की टंगिया मारकर हत्या कर दी गई, जबकि लोफंदी में चरित्र शंका के चलते एक गर्भवती महिला को उसके पति ने सब्बल से वार कर मार डाला। पुलिस ने दोनों मामलों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व सरपंच मनबोध यादव बुधवार रात स्कूटी से घूमने निकला, लेकिन देर रात घर नहीं लौटा। सुबह जब परिजन खोजबीन करने निकले, तो गांव के पोल्ट्री फार्म के पास उनकी रक्तरंजित लाश मिली। सकरी पुलिस को पता चला कि मृतक को रात में अजय ध्रुव के साथ देखा गया था। सकरी टीआई विजय चौधरी और उनकी टीम ने घेराबंदी कर अजय ध्रुव को पकड़ा। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसने गांव के दो भाइयों गौतमवंद साहू (33 वर्ष) और गुलाबचंद साहू (30 वर्ष) के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने अजय की निशानदेही पर दोनों भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को मृतक के बेटे मयंक यादव की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 103, 1, 61, 2 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया कि मृतक के खेत के रास्ते को लेकर गौतमचंद साहू और मनबोध यादव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतक ने खेत में पानी भरवा दिया था, जिससे गौतमचंद को अपनी फसल काटने में दिक्कत हो रही थी। इसी नाराजगी में गौतमचंद, उसका भाई गुलाबचंद और अजय ध्रुव ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। बुधवार रात अजय मृतक को शराब दुकान ले गया और फोन पर गौतमचंद को उसकी लोकेशन दी। इसके बाद तीनों ने घटनास्थल पर शराब पी और मौके पर टंगिया से सात वार कर मनबोध यादव की हत्या कर दी। हत्या के बाद स्कूटी और हथियार को तालाब में फेंककर फरार हो गए थे।

दूसरी घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में हुई, जहां 7 साल की बच्ची के सामने गर्भवती महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। तखतपुर खपरी निवासी जितेन्द्र केवट अपनी पत्नी संतोषी के साथ ससुराल में रहकर मजदूरी करता था। बुधवार रात भोजन के बाद पति-पत्नी कमरे में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे चरित्र शंका के शक में जितेन्द्र ने सब्बल से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। उसकी चीख से बेटी सृष्टि की नींद खुली, जिसने अपने सामने मां को मरते देखा। वह भागकर नानी के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। घरवालों ने जैसे ही आरोपी को आते देखा, वह मौके से फरार हो गया।

कोनी टीआई मावेश शेडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मनियारी के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जितेन्द्र ने स्वीकार किया कि पत्नी के मोबाइल पर बात करने से वह शक में था और गुस्से में उसने उसकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के दौरान यह भी सामने आया कि महिला 8 माह की गर्भवती थी और गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई।  


अन्य पोस्ट