ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 नवंबर । प्रदेश में भूखंडों की गाइड लाइन दरों में वृद्धि का विरोध बढ़ता जा रहा है। दोपहर को दुर्ग कलेक्टोरेट के पास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के घेराव के बाद राजधानी में भी विरोध हुआ। जमीन कारोबारी और लोगों ने रायपुर कलेक्टोरेट में नारेबाजी प्रदर्शन किया।
इस विरोध का कांग्रेस ने समर्थन किया है। संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में कहा कि सरकार ने अतार्किक और मनमाने ढंग से जमीन की दरें बढ़ाया है ।
गाइडलाइन की दरों का विरोध कर रहे व्यापारियों को कांग्रेस का समर्थन है। इससे पूरे प्रदेश में असंतोष है। सरकार के इस फैसले से जमीन व्यवसायी, किसान और उद्योग लगाने वाले सभी परेशान है। दुर्ग में गाइडलाइन का विरोध कर रहे व्यापारियों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के काफिले को रोककर नारेबाजी किया, रायपुर में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान चलाया।


