ताजा खबर

स्टूडेंट कंसेंशन टिकिटों के लिए सुबह 4 बजे से लाइन
24-Nov-2025 9:20 AM
स्टूडेंट कंसेंशन टिकिटों के लिए सुबह 4 बजे से लाइन

भारत अफ्रीका वनडे मैच 

रायपुर, 24 नवंबर। भारत अफ्रीका के बीच वनडे मैच के लिए स्टूडेंट कंसेंशन की टिकिटें भी अब आनलाइन उपलब्ध होंगी। तीन दिन पहले सीएससीएस के अध्यक्ष मोहनदास ने पत्रकार वार्ता में ये टिकिटें बूढ़ा पारा स्टेडियम में आफलाइन बेचने की जानकारी दी थी। इसे देखते हुए स्कूल और कालेज के बच्चे सुबह 3-4 बजे से बूढ़ा पारा स्टेडियम में लाइन में खड़े हो गए थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह बताया गया कि ये टिकिटें भी आनलाइन उपलब्ध होंगी। इनकी बुकिंग आज शाम से होनी है। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है। 

इससे पहले शनिवार को अन यह केटेगरी और गैलरी की टिकिटें आनलाइन जारी की गई थीं। जो बीसीसीआई की वेबसाइट खुलते ही 15-20 मिनिट में बिक ग‌ईं। बताया गया है कि इन टिकिटों की बुकिंग में दलालों ने चांदी काटी। रेलवे के टिकिट दलाल एजेंट ने हजारों टिकिटें बुक कर रखीं हैं और अब मुनाफाखोरी की तैयारी में हैं। बीसीसीआई ने इस मैच के लिए 60 हजार टिकिटें जारी किया हुआ है।

विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 1500 टिकिट रखीं गई हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने इसके लिए बूढ़ातालाब के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में आज से से टिकट काउंटर खोलने की व्यवस्था की है। यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्टूडेंट्स अपने शैक्षणिक संस्थान के चालू सत्र का वैध परिचय पत्र (आईडी) दिखाकर 800 रुपये में केवल एक टिकट ले पाएंगे।

क्रिकेट संघ के एक डायरेक्टर ने बताया कि  यहां विद्यार्थियों के लिए दो टिकट काउंटर बनाये गये हैं। वहीं ऑनलाइन बुकिंग वालों के लिए 6 अलग से काउंटर खोले गये हैं। ऑनलाइन बुकिंग वाले यहां अपने स्मार्टफोन से बारकोड स्कैन करके आसानी से टिकट ले पाएंगे। यहां उन्हें अपनी आईडी दिखाना नहीं पड़ेगा। बारकोड स्कैन के बाद कन्फर्मेशन के लिए संभवतः ओटीपी आएगी, उसके बाद फिजिकल टिकट यहां मिल जाएंगे।उन्होंने बताया कि यहां आज  से 2 दिसंबर की शाम तक ऑनलाइन टिकट दी जाएगी।इसके बाद काउंटर बंद हो जाएगा।

 एक काउंटर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खोलने की योजना पर काम चल रहा है. विद्यार्थियों के लिए अपर-3 स्टैंड को आरक्षित किया गया है।टिकट लेने के बाद स्टेडियम में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को गेट नंबर 3 से ही एंट्री दी जाएगी।


अन्य पोस्ट