ताजा खबर
दक्षिण अफ़्रीका के जोहानसबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है. इस सम्मेलन की अगले साल अध्यक्षता अमेरिका करेगा.
समापन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 बैठक के एक सत्र को संबोधित किया. इस सत्र का नाम ‘ए फ़ेयर ऐंड जस्ट फ़्यूचर फ़ॉर ऑल- क्रिटिकल मिनरल्स, डीसेंट वर्क, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस’ था.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को ऐसा विकास मॉडल अपनाना होगा, जिसमें सतत विकास, भरोसेमंद व्यापार और पारदर्शी वित्त व्यवस्था हो, ताकि तरक्की का फ़ायदा हर इंसान को पहुंचे.
पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए होनी चाहिए और यह सिर्फ़ एक देश तक सीमित नहीं रहनी चाहिए.
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एआई का इस्तेमाल दुनिया की भलाई के लिए होना चाहिए और इसके लिए वैश्विक समझौते की ज़रूरत है.
नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में टैलेंट मोबिलिटी पर हुई प्रगति का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने एक प्रस्ताव भी रखा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जी20 को ‘ग्लोबल फ़्रेमवर्क फ़ॉर टैलेंट मोबिलिटी’ विकसित करना चाहिए. (bbc.com/hindi)


