ताजा खबर

दिल्ली: वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस का दावा- प्रदर्शनकारियों ने पेपर स्प्रे किया इस्तेमाल
24-Nov-2025 9:15 AM
दिल्ली: वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस का दावा- प्रदर्शनकारियों ने पेपर स्प्रे किया इस्तेमाल

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ छात्रों के एक समूह ने रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें साफ़ हवा चाहिए. हमें झूठे डेटा नहीं चाहिए. हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हम नर्क में जी रहे हैं."

एक अन्य प्रदर्शनकारी युवा ने कहा, "सरकार को डेटा छिपाना बंद करना चाहिए. पहली बात तो यह है कि सरकार ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि प्रदूषण हमारे लिए एक बड़ा ख़तरा है. जब तक वे यह नहीं मानेंगे तब तक कैसे कुछ काम होगा."

प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़प होने की भी ख़बरें सामने आई हैं. पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया है.

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, "पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया गया. हमारे कुछ अधिकारियों की आंखों में पेपर स्प्रे छिड़का गया. उनका आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन के अंदर इकट्ठा हो गए और फिर उस बैरिकेड को पार करने की कोशिश करने लगे, जिसे हमने आवाजाही रोकने के लिए लगाया था. उन्होंने बात नहीं मानी और वे बैरिकेड तोड़ सड़क पर आकर बैठ गए.

"हमने उनसे अनुरोध किया कि हट जाएं, क्योंकि पीछे कई एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ फंसे हुए थे, जिन्हें तुरंत रास्ता चाहिए था. ट्रैफ़िक बाधित न हो, इसलिए हमने उन्हें सी-हेक्सागन से हटाया."

डीसीपी ने बताया, "उन्हें हटाते समय कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिसमें हमारे कई कर्मचारी घायल हुए हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट