ताजा खबर

राजनाथ सिंह के बयान को पाकिस्तान ने बताया 'विस्तारवादी सोच'
24-Nov-2025 8:47 AM
राजनाथ सिंह के बयान को पाकिस्तान ने बताया 'विस्तारवादी सोच'

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान की निंदा की है. मंत्रालय ने कहा कि उनके 'ख़तरनाक रूप से तोड़-मरोड़ने वाले' बयान से 'विस्तारवादी सोच' सामने आती है.

दरअसल राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के सिंध प्रांत को लेकर एक बयान दिया था.

उन्होंने कहा, "आज सिंध की भूमि भारत का हिस्सा भले ही न हो, लेकिन सभ्यता की दृष्टि से यह हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा. जहां तक जमीन की बात है, सीमाएं तो बदल सकती है. क्या पता कल को सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए."

राजनाथ सिंह के इसी बयान पर पाकिस्तान ने कहा, "ऐसे बयान एक विस्तारवादी हिंदुत्व सोच को दिखाते हैं, जो स्थापित हक़ीक़तों को चुनौती देती है और अंतरराष्ट्रीय क़ानून, मान्यता प्राप्त सीमाओं और देशों की संप्रभुता का उल्लंघन करती है."

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम राजनाथ सिंह और अन्य भारतीय नेताओं से अपील करते हैं कि वे ऐसे उकसाने वाले बयान न दें जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को ख़तरे में डालते हैं."


अन्य पोस्ट