ताजा खबर

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के 'बयान' से हुआ विवाद, स्थानीय चुनावों में वोटरों को धमकाने का आरोप
23-Nov-2025 7:01 PM
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के 'बयान' से हुआ विवाद, स्थानीय चुनावों में वोटरों को धमकाने का आरोप

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार के एक 'बयान' पर विवाद पैदा हो गया है.

राज्य के बारामती तहसील में मालेगांव नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर 'वोटर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देते हैं तो वो फ़ंड की कोई कमी नहीं होने देंगे.'

गौरतलब है कि वो महाराष्ट्र की बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना सरकार में वित्त विभाग संभालते हैं.

अजित पवार के बयान पर राज्य में कांग्रेस ने इसे धमकी बताते हुए, तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा, "क्या वे यह फ़ंड अपने चाचा के घर से लाए हैं? यह सीधी धमकी है कि अगर आप मुझे वोट नहीं देंगे तो मैं फंड नहीं दूंगा. 11 साल में कोई काम नहीं हुआ, इसलिए अब इस तरह की लालच दी जा रही है. लेकिन यह महाराष्ट्र है और अजित जी शायद भूल गए हैं कि यहां इज्जत चलती है, लालच नहीं."

जबकि सरकार में शामिल शिवसेना, शिंदे गुट की प्रवक्ता शायना एनसी ने कहा, "महायुति हमेशा विकास के आधार पर ही मतदाताओं तक पहुंचती है. किसी भी क्षेत्र में फ़ंड की कमी नहीं होगी, चाहे वह मालेगांव हो या महाराष्ट्र का कोई और हिस्सा."

अजित पवार ने क्या 'कहा' था?

वीडियो में अजित पवार कहते दिख रहे हैं, कि "मालेगांव नगर पंचायत के सभी 18 महायुति उम्मीदवारों को जीत दिलाइए, और मैं आपके हर वादे और हर मांग को पूरा करूंगा. लेकिन अगर आप वोट काटेंगे, तो मैं भी काटूंगा."

उन्होंने कहा, "आपके पास वोट हैं और मेरे पास फ़ंड हैं, अब फैसला कीजिए कि आपको क्या करना है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट