ताजा खबर

युवा इंजीनियर ने बनाया रोबोटिक केकड़ा
23-Nov-2025 6:52 PM
युवा इंजीनियर ने बनाया रोबोटिक केकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 नवंबर। जगदलपुर  की सीमा से लगे ओडि़सा राज्य कोरापुट जिले के युवा इंजीनियर शिशिर मालिक ने एक रोबोटिक केकड़ा तैयार किया है।

उन्होंने पहले भी कई प्रकार के रोबोट बनाए हैं, और चर्चा में रहे हैं। उन्होंने बताया रोबोटिक केकड़ा निर्माण करना उनके लिए एक चुनौती थी। यह एक कृत्रिम जीवंत केकड़ा जैसा दिखता है, जिसे आसानी से पहचानना मुश्किल है। असली है या नकली नाम ले अपने इस केकड़े में यह रिमोट से चलने वाले रोबोट की तरह है।

इसमें अत्याधुनिक सेंसर, कैमरा, जीपीएस, और वाटर प्रूफ हैं, इनका मानना है इस रोबोटिक केकड़ा का उपयोग देश की आंतरिक सुरक्षा में  किया जा सकता है।जैसे कि सेना में इसका उपयोग कर शत्रु पक्ष के गुप्त तथ्य हासिल किए जा सकते हैं। और पर्यावरण विज्ञान की गतिविधियों पर भी महत्वपूर्ण तथ्य हासिल किए जा सकते हैं।

शिशिर जगदलपुर स्थित नगरनार (एनएमडीसी) में इंजीनियर के पद में काम करते हैं। वे अनेक स्कूल और कॉलेजों में जाकर विभिन्न प्रकार के रोबोटिक शिक्षा देते हैं।


अन्य पोस्ट