ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 नवंबर । डीएमएफ और शराब घोटाले में आर्थिक अपराध ब्यूरो द्वारा आज कुल 19 ठिकानों पर सर्च की कार्यवाही की गयी। इन पर
ब्यूरो ने पिछले वर्ष दो प्रकरण धारा 7, 12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथासंशोधित 2018 एवं 420, 120(बी 467, 468, 471, 120(बी) भा.दं.वि. के अंतर्गत दर्ज किए गए थे।
डीएमएफ घोटाला प्रकरण में हरपाल सिंह अरोड़ा एवं अन्य से जुड़े व्यक्तियों/ठेकेदारों के रायपुर जिले में 4, बिलासपुर 2, सरगुजा 2, कोण्डागांव 1, धमतरी 1, बलरामपुर 1 कुल 11 स्थानों इसी तरह शराब घोटाला प्रकरण में जेल में निरूद्ध आरोपी अनिल टुटेजा एवं निरंजन दास के परिजनों के बिलासपुर जिले में 04, रायपुर 02, दुर्ग 01, बस्तर 01 कुल 08 स्थानों पर सर्च कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जप्त की गयी है। साक्ष्य अनुसंधान में शामिल कर अग्रिम विवेचना जारी है।
ब्यूरो ने इन ठिकानों से जब्ती, गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


