ताजा खबर

मैत्री गार्डन के निजीकरण की तैयारी-यादव
23-Nov-2025 5:01 PM
मैत्री गार्डन के निजीकरण की तैयारी-यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 नवंबर।  भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने रविवार को कहा कि सरकार एसीसी सीमेंट और फैरो स्क्रैप के बाद अब सेक्टर-9 हॉस्पिटल व मैत्री गार्डन का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी।

श्री यादव ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि सेठ के पैसों से बनी सरकार अब सेठ का कर्जा उतार रही है। छत्तीसगढ़ महतारी किसान भिलाई को तिल-तिल कर बेचने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के आम नागरिक कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस षडय़ंत्र का पुरजोर विरोध करेगी।


अन्य पोस्ट