ताजा खबर

विंग कमांडर नमांश स्याल का शव भारत लाया गया
23-Nov-2025 11:52 AM
विंग कमांडर नमांश स्याल का शव भारत लाया गया

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर नमांश स्याल के शव को भारत लाया गया है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़, वायुसेना के एक विशेष विमान से उनके शव को तमिलनाडु के कोयंबटूर में सुलूर एयर बेस पर लाया गया.

रवाना होने से पहले अमीराती सेना के जवानों ने गॉर्ड ऑफ़ ऑनर देकर उन्हें सम्मानित किया.

यूएई में भारतीय दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी कि राजदूत दीपक मित्तल और सीजी सतीश सिवन ने विंग कमांडर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि दी.

शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान तेजस प्लेन क्रैश में नमांश स्याल की मौत हो गई थी.

विंग कमांडर नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा ज़िले के रहने वाले थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट