ताजा खबर

कोरबा में नवविवाहिता ने फांसी लगाई, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
23-Nov-2025 11:50 AM
कोरबा में नवविवाहिता ने फांसी लगाई, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 23 नवंबर। अमरिया पारा बस्ती (मानिकपुर चौकी क्षेत्र) में शनिवार सुबह एक 22 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

मृतिका मधु सूर्यवंशी (22) जांजगीर जिले के खोखरा गांव की रहने वाली थी। मधु ने करीब नौ महीने पहले अमरिया पारा निवासी अरुण कोसले से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह मायके नहीं गई और लगातार ससुराल में ही रह रही थी।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे मधु ने घर के लोहे के एंगल से फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर में उसके सास-ससुर मौजूद थे।
बताया गया कि अरुण कोसले टीपी नगर क्षेत्र में एक गैरेज में मिस्त्री का काम करता है। उसे फोन पर पत्नी की मौत की सूचना दी गई। वह तुरंत घर पहुंचा और पुलिस को खबर दी।

मधु की मां अंबिका बाई ने कोरबा पहुंचकर ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने बताया कि मधु उनकी चार बेटियों में सबसे छोटी थी। कोरबा में अपनी बड़ी बहन के घर आने के दौरान उसकी मुलाकात अरुण से हुई और दोनों ने शादी कर ली।

परिजनों के अनुसार, शादी के बाद मधु फोन पर बताती थी कि सास-ससुर लव मैरिज और दहेज न लाने की वजह से उसे ताने देते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। परिवार का दावा है कि इसी प्रताड़ना ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मामले में मर्ग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब परिजनों के आरोपों और ससुराल पक्ष से पूछताछ के आधार पर जांच आगे बढ़ाएगी।


अन्य पोस्ट