ताजा खबर
कांग्रेस का महिलाओं की भागीदारी के साथ प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 नवंबर। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने रामकृष्ण कॉलोनी, मोपका में सड़कों की बदहाल स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन किया। रविवार को आयोजित इस धरने में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही बड़ी संख्या में बल तैनात कर रखा था। आसपास के इलाके के लोग भी आंदोलन में शामिल हुए, जिससे साफ दिखा कि क्षेत्र की जनता सड़क समस्या से बेहद परेशान है।
रहवासियों ने बताया कि टूटी सड़कों से उठती धूल इतनी ज्यादा है कि घरों की छतें धूल से भर जाती हैं। दिन का आधा समय घर साफ करने में निकल रहा है।
लोगों का कहना है कि हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं,कई लोग हाथ-पैर तुड़वाकर अस्पताल पहुंच चुके हैं और बच्चों और बुजुर्गों में सांस की बीमारी, सर्दी-बुखार जैसी दिक्कतें बढ़ गई हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी ने कहा कि शहर का दुर्भाग्य है कि निगम को टैक्स देने वाले लोग धूल में रहने को मजबूर हैं, जबकि स्मार्ट सिटी नाम पर उन जगहों पर सड़कें बनाई जा रही हैं जहां आसपास कोई मकान ही नहीं है और सड़कें निजी जमीन में जाकर खत्म हो रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के पैसे का उपयोग जनहित में न होकर स्वहित में किया जा रहा है। केशरवानी ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई के नाम पर तो वसूली कर रही है, लेकिन दो साल में एक भी अच्छी सड़क नहीं बना पाई।
धरने में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


