ताजा खबर

पश्चिम बंगाल: महिला बीएलओ ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया एसआईआर के दबाव का आरोप
23-Nov-2025 10:04 AM
पश्चिम बंगाल: महिला बीएलओ ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया एसआईआर के दबाव का आरोप

-प्रभाकर मणि तिवारी

पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेसिव रिविज़न यानी एसआईआर का काम जारी है. राज्य के नदिया ज़िले में एक महिला बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) ने आत्महत्या कर ली है.

महिला का नाम रिंकू तरफ़दार है. उनके परिजनों का दावा है कि एसआईआर के काम के भारी दबाव की वजह से ही उन्होंने आत्महत्या की है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें रिंकू ने अपनी मौत के लिए चुनाव आयोग को ज़िम्मेदार ठहराया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में इस घटना पर दुख जताते हुए सवाल किया है कि "आख़िर एसआईआर और कितने लोगों की जान लेगा?"

पुलिस के मुताबिक़, रिंकू ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने 95 फीसदी ऑफ़लाइन काम पूरा कर लिया है, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सुपरवाइज़र को बताने से भी कोई फ़ायदा नहीं हुआ.

महिला के पति असीम तरफ़दार ने पत्रकारों से कहा कि रिंकू ने ऑफ़लाइन फ़ॉर्म बांटने और वापस लेने का काम पूरा कर लिया था, लेकिन उन्हें इन्हें डिजिटल रूप से अपलोड करने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया, “यह आत्महत्या नहीं बल्कि आयोग की ओर से की गई हत्या है.”

इससे कुछ दिन पहले बर्दवान ज़िले के मेमारी में भी काम के कथित दबाव की वजह से नमिता हांसदा नाम की एक बीएलओ की ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई थी.

इसी तरह बुधवार को जलपाईगुड़ी ज़िले के चाय बागान इलाक़े से शांति मुनि ओरांव नाम की एक बीएलओ का शव बरामद किया गया था. इस मामले में भी काम के दबाव का आरोप लगा था.

हुगली ज़िले में एक महिला बीएलओ काम के कथित दबाव की वजह से ब्रेन स्ट्रोक की शिकार होकर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी सप्ताह चुनाव आयोग को पत्र लिखकर एसआईआर को अव्यावहारिक बताते हुए इसे बंद करने की अपील कर चुकी हैं.

महत्वपूर्ण सूचना:

मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820

हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000 (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट