ताजा खबर

मदीना बस हादसे में मारे गए भारतीय लोगों के शवों को दफ़नाया गया
23-Nov-2025 10:01 AM
मदीना बस हादसे में मारे गए भारतीय लोगों के शवों को दफ़नाया गया

सऊदी अरब के मदीना शहर के पास बस दुर्घटना में मारे गए भारतीय लोगों के शव शनिवार को दफ़ना दिए गए.

रियाद में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

दूतावास ने लिखा, "आंध्र प्रदेश के माननीय राज्यपाल जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर ने मदीना में मस्जिद-ए-नबवी में जनाज़े की नमाज़ और क़ब्रिस्तान जन्नतुल बक़ी में दफ़नाने की प्रक्रिया में हिस्सा लिया."

राजदूत डॉ. सुहेल ख़ान और काउंसल जनरल फ़हद सूरी ने भी परिजनों के साथ जनाज़े में हिस्सा लिया.

दूतावास ने इस दर्दनाक हादसे पर एक बार फिर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

दरअसल 16 नवंबर को सऊदी अरब के मदीना शहर के पास बस हादसे में 45 भारतीयों की मौत हो गई थी. और इस बस में ज़्यादातर हैदराबाद के लोग सवार थे, जो सऊदी अरब उमरा (धार्मिक यात्रा) करने गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट