ताजा खबर
दुबई एयर शो में शुक्रवार को तेजस विमान क्रैश हो गया था, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई थी.
शनिवार को भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर विंग कमांडर की मौत पर दुख जताया.
भारतीय वायुसेना ने लिखा, “भारतीय वायु सेना विंग कमांडर नमांश स्याल की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक जताती है. दुबई एयर शो में तेजस विमान क्रैश होने के चलते उनकी जान चली गई थी. वो एक डेडिकेटेड फ़ाइटर पायलट और शानदार प्रोफ़ेशनल थे, जिन्होंने पूरी ईमानदारी, कौशल और कर्तव्य भावना से देश की सेवा की."
भारतीय वायुसेना ने लिखा, "सर्विस के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित रहा, इसी वजह से उनके शानदार व्यक्तित्व ने उन्हें बहुत सम्मान दिलाया. और उनके अंतिम विदाई समारोह में यूएई अधिकारियों, उनके साथियों, दोस्तों और भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने हिस्सा लिया."
"इस गहरे दुख की घड़ी में भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ खड़ी है और उनके साहस, समर्पण और सम्मान की विरासत को सलाम करती है. देश उनके योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद करेगा." (bbc.com/hindi)


