ताजा खबर
सरकार के दो वर्ष, सभी विभागों से उपलब्धियों की जानकारी मांगी
22-Nov-2025 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 नवंबर । जनसंपर्क विभाग ने सभी विभागों को पत्र भेजकर उनकी उपलब्धियों की जानकारी मांगी है। यह जानकारी 26 नवंबर तक अनिवार्य रूप से देने कहा है।
जनसंपर्क सचिव डा.रोहित यादव ने सभी एसीएस पीएस और सचिवों को यह पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि 13 दिसंबर को सरकार के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं, उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जाना है। इसके लिए दो वर्ष की उपलब्धियों की अद्यतन जानकारी, अगले तीन साल की कार्ययोजना एवं और कोई विशेष उपलब्धियां हो तो उसकी जानकारी 26 नवंबर तक प्रेषित किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


