ताजा खबर

खंडवा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बिस्तर पर दिखे कुत्ते; कर्मचारी बर्खास्त
22-Nov-2025 7:44 PM
खंडवा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बिस्तर पर दिखे कुत्ते; कर्मचारी बर्खास्त

खंडवा, 22 नवंबर। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बिस्तर पर आवारा कुत्तों के लेटे होने का वीडियो वायरल होने के बाद एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना किल्लौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने तुरंत प्रभाव से एक कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दीं और ड्यूटी पर मौजूद नर्स का सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ऋषव गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, “स्वास्थ्य अधिकारियों को इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।” (भाषा)


अन्य पोस्ट