ताजा खबर

गृह निर्माण मंडल का 23-25 नवंबर तक आवास मेला
21-Nov-2025 1:29 PM
गृह निर्माण मंडल का 23-25 नवंबर तक आवास मेला

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 21 नवंबर ।
 छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 23-25 नवंबर तक राज्यस्तरीय आवास मेला आयोजित कर रहा है । यह मेला शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान में आयोजित होगा।यह जानकारी वित्त आवास मंत्री ओपी चौधरी और मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी। पूरे आयोजन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की है। मेले में बुकिंग करने वालों के लिए  स्पेशल लकी ड्रॉ की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि मेले में आवास बुकिंग सिर्फ 1% राशि से शुरू होगी।


अन्य पोस्ट