ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 नवंबर। सकरी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर सैदा सोसाइटी से राशन खरीदकर घर लौट रहे स्कूटी सवारों को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी और बाइक के सवार कई फीट दूर जा गिरे। टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सकरी पुलिस के अनुसार मेंड्रा निवासी गुलाबचंद शर्मा (74) अपने साथी रघुवंश मणी के साथ दोपहर करीब 3 बजे राशन लेने सैदा सोसाइटी आए थे। सामान लेकर दोनों स्कूटी से वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने स्कूटी को बुरी तरह टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक चालक प्रमोद टाण्डे (18) और स्कूटी के पीछे बैठे गुलाबचंद शर्मा सड़क पर गिर पड़े। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बाइक के पीछे बैठा रिषभ भास्कर और स्कूटी चला रहे रघुवंश मणी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग तुरंत मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। क्षेत्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही।


