ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 नवंबर। बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन का निर्माण आगे बढ़ रहा है। कुल 206 किलोमीटर में से 150 किलोमीटर से अधिक ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इसी कड़ी में अब चक्रधरनगर ब्लॉक कैबिन को चौथी लाइन से जोड़ा जा रहा है।
यह काम 21 नवंबर से प्रारंभ हुआ है जो 11 दिसंबर तक अलग-अलग चरणों में किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यह विकास कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति और समयबद्धता दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।
निर्माण कार्य की वजह से 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू , 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू तथा 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू 22 नवंबर से 02 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।


