ताजा खबर

ढाई करोड़ की क्रिप्टो लेन-देन में बिना एफआईआर दर्ज किए शेयर किया मोबाइल लोकेशन
21-Nov-2025 12:27 PM
ढाई करोड़ की क्रिप्टो लेन-देन में बिना एफआईआर दर्ज किए शेयर किया मोबाइल लोकेशन

पार्टनर की शिकायत पर साइबर सेल टीम को एसएसपी ने लगाई फटकार, जांच के आदेश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 नवंबर। ढाई करोड़ रुपये के कथित लेनदेन और क्रिप्टो करंसी कारोबार के विवाद में बिलासपुर साइबर सेल पर एक पक्ष से साठगांठ का आरोप लगा है। बिना किसी एफआईआर दर्ज किए एक फरार युवक का मोबाइल लोकेशन दूसरे व्यक्ति को दे देने के मामले में SSP रजनेश सिंह ने साइबर सेल टीम को तलब कर फटकार लगाई है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए सिविल लाइन सीएसपी निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक राजनांदगांव निवासी अनिल सोनी और बिलासपुर का एक युवक मिलकर शहर में क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों से रकम जमा करा रहे थे। इसी दौरान अनिल सोनी करीब 2.5 करोड़ रुपये लेकर गायब हो गया और अपना मोबाइल भी उसने बंद कर दिया। पार्टनर ने उसकी तलाश शुरू की और बिलासपुर साइबर सेल से संपर्क किया।

बताया गया कि साइबर सेल के कुछ पुलिसकर्मियों ने बिना अपराध दर्ज किए ही अनिल की मोबाइल लोकेशन निकालकर गोपनीय तरीके से उस युवक को दे दी। लोकेशन मिलने के बाद युवक और उसके साथी क्राइम ब्रांच का सदस्य बनकर महासमुंद के साकरा स्थित एक लॉज में पहुंचे  और अनिल सोनी को पकड़ लिया।

अनिल के पकड़े जाने की जानकारी जब उसके पिता तक पहुंची, तो उन्होंने राजनांदगांव एसपी से मिलकर बेटे के अपहरण की शिकायत की। इसके बाद राजनांदगांव पुलिस नेमहासमुंद एसपी को पूरी जानकारी भेजी। राजनांदगांव की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर रायपुर में सभी को पकड़ भी लिया। लेकिन बाद में मामला पैसे के लेनदेन का निकला, इसलिए अनिल के पिता ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और सभी को छोड़ दिया गया।

घटना की जानकारी होने पर SSP रजनेश सिंह नाराज हो गए। उन्होंने साइबर सेल प्रभारी और पूरी टीम को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। सीएसपी ने एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल टीम को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय होगी।


अन्य पोस्ट