ताजा खबर
रायपुर, 20 नवम्बर। संचालनालय लोक शिक्षण ने आज एक आदेश जारी कर स्कूल प्राचार्यों, संस्था प्रमुख आवारा कुत्तों की धरपकड़ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने कहा है।
डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक, डीईओ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि स्कूल प्राचार्यों, संस्था प्रमुख जो शाला परिसर के आसपास विचरण करते आवारा कुत्तों की धरपकड़ के लिए सूचना ग्राम पंचायत,जनपद निगम के डाग कैचर नोडल अधिकारी को देंगे। साथ ही शाला परिसर में कुत्तों के प्रवेश पर रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे। आवारा कुत्तों के काटने पर प्रभावित बच्चे को त्वरित इलाज की व्यवस्था करें।
यहां बता दें आवारा कुत्तों पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की राज्य प्रशासन को फटकार के बाद हुई किरकिरी के बाद यह आदेश जारी किया है। आने वाले दिनों में छमाही, वार्षिक परीक्षाएं होनी है। और इस समय सभी शिक्षक मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे हुए हैं।


