ताजा खबर

सीओपी30 : भूपेंद्र यादव ने चीन, क्यूबा, जर्मनी, डेनमार्क के मंत्रियों के साथ बातचीत की
20-Nov-2025 8:57 PM
सीओपी30 : भूपेंद्र यादव ने चीन, क्यूबा, जर्मनी, डेनमार्क के मंत्रियों के साथ बातचीत की

बेलेम (ब्राजील), 20 नवंबर। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यहां ब्राज़ील में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सीओपी30 के दौरान चीन, क्यूबा, जर्मनी और डेनमार्क के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की और जलवायु सम्मेलन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

यादव ने जलवायु परिवर्तन संबंधी चीन के विशेष दूत लियू झेनमिन से मुलाकात की और मौजूदा सम्मेलन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने क्यूबा के अपने समकक्ष सी अरमांडो रोड्रिगज बतिस्ता से मुलाकात की और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संभावित सहयोग से जुड़े विषयों पर चर्चा की। ये बैठकें बुधवार को यहां हुईं।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने बेलेम में सीओपी30 के दौरान चीन के जलवायु परिवर्तन संबंधी विशेष दूत लियू झेनमिन से मुलाकात की।

क्यूबा के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु मंत्री के साथ अपनी मुलाकात के बारे में यादव ने कहा कि उनकी चर्चा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संभावित सहयोग से जुड़े विषयों पर केंद्रित रही।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन के अंतर्गत होने वाले वार्षिक सीओपी में 190 से अधिक देशों के वार्ताकार भाग ले रहे हैं। सीओपी30 का आयोजन ब्राज़ील के अमेज़न क्षेत्र के बेलेम में 10 से 21 नवंबर तक हो रहा है।

यादव ने जापान के जलवायु मंत्री हिरोताका इशिहारा और जर्मनी के अपने समकक्ष कार्स्टन श्नाइडर से भी मुलाकात की।

यादव ने डेनमार्क के मंत्री लार्स आगार्ड मोलर और यूरोपीय संघ के आयुक्त वोपके होकेस्ट्रा के साथ भी चर्चा की। (भाषा)


अन्य पोस्ट