ताजा खबर

निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन अध्यक्ष पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
20-Nov-2025 8:01 PM
निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन अध्यक्ष पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 20 नवंबर । 
नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने न्यू राजेंद्र नगर थाने में भाजपा  पार्षद जोन अध्यक्ष सचिन  मेघानी के खिलाफ शिकायत की हैं।
वह राजेन्द्र नगर में सफाई अभियान का नेतृत्व कर रही थी। वह  अवैध तरीके से दुकानों वाले इलाके में सफाई करवा रहीं थीं। तभी सचिन और समर्थक वहां पहुंचे और आपत्ति करने लगे।  तृप्ति ने तत्काल निगम आयुक्त को सूचना दी कि BJP पार्षद और उनके लोग कार्रवाई रोक रहे हैं तथा बदतमीजी कर रहे हैं। इसके बाद न्यू राजेंद्र नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि पार्षद सचिन मेघानी ने दुव्यवहार किया, शासकीय कार्य में बाधा डाली और टीम को मारने-पीटने की धमकी दीं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल है।


अन्य पोस्ट