ताजा खबर

न‌ए आईडी कार्ड वापस करने जमा कर रहे मंत्रालय कर्मी
20-Nov-2025 7:50 PM
न‌ए आईडी कार्ड वापस करने जमा कर रहे मंत्रालय कर्मी

रायपुर, 20 नवंबर। मंत्रालय कर्मचारी संघ कल न‌ए प्रवेश आईकार्ड जीएडी में वापस जमा करेगा। 

संघ ने आईडी कार्ड में कुछ गंभीर खामियों  की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधार करने की मांग की थी। किंतु जीएडी ने अब तक इसे लेकर कोई पहल नहीं की।  इन खामियों में  "मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन, महानदी भवन" का उल्लेख नहीं किया गया है और आपातकालीन संपर्क नंबर भी अनुपस्थित हैं। संघ का कहना है कि यह न केवल स्टाफ की पहचान के लिए, बल्कि सुरक्षा और आपात स्थितियों में सहायता प्राप्त करने के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है।

इसलिए संघ द्वारा 21 नवंबर  तक  सभी आईडी कार्ड वापस लिए  जा रहे हैं। संघ ने कहा है कि यह कदम किसी प्रकार की विद्रोह या असहमति नहीं है, बल्कि यह एक आवश्यक उपाय है ताकि समस्याओं का समाधान हो सके।  यह सुनिश्चित करना है कि सही और सुरक्षित पहचान पत्र हों, जो  न केवल मंत्रालयीन कर्मचारी के रूप में पहचान दिलाकर मन्त्रालय महानदी की प्रतिष्ठा बरकरार रखे , बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी मदद कर सकें।


अन्य पोस्ट