ताजा खबर

जिंदल स्टील ने फर्जी तरीके से जमीन खरीदी, जांच शुरू
20-Nov-2025 6:03 PM
जिंदल स्टील ने फर्जी तरीके से  जमीन खरीदी, जांच शुरू

महिला आयोग में शिकायत 
 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 20 नवंबर। रायगढ़ की जिन्दल स्टील द्वारा फर्जी तरीके से जमीन खरीदने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय की शिकायत पर महिला आयोग ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 
आयोग की अध्यक्ष श्रीमती डॉ किरणमयी नायक ने प्रकरण की सुनवाई की। आवेदिका ने अपना लिखित आवेदन प्रस्तुत कि आवेदिका के ससुर 3 भाई की संयुक्त स्वामित्व की सम्पत्ति थी। जो लगभग डेढ़ एकड़ की थी। पूरी सम्पत्ति को अनावेदक चाचा ससुर ने अपने अकेले के हस्ताक्षर से जिंदल स्टील कंपनी लिमिटेड रायगढ़ को बिक्रीनामा कर दिया। जिसमें आवेदिका के ससुर व एक अन्य भाई के कोई हस्ताक्षर नहीं है। आवेदिका अपने ससुर के हक की भूमि का हिस्सा सभी अनावेदकगणों से वापस प्राप्त करना चाहती है। आयोग के समक्ष अनावेदक चाचा ससुर ने स्वीकार किया कि उसने केवल अपने हस्ताक्षर से तीनों भाईयों की संयुक्त संपत्ति को जिंदल स्टील लिमिटेड को बिक्री कर दिया। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसमे आवेदिका के ससुर ने हस्ताक्षर नहीं किया है। अनावेदक ने बताया कि जिंदल स्टील लिमिटेड ने कहा कि अकेले के हस्ताक्षर से बिक्रीनामा हो सकता है इसलिए हस्ताक्षर कर दिया। अनावेदक के स्वीकारोक्ति से यह स्पष्ट है कि आवेदिका के ससुर के जानकारी के बिना उनकी जमीन कंपनी ने फर्जी तरीके से अपने नाम चढ़ा लिया है। जिस पर एफ.आई.आर. किया जा सकता है। शेष अनावेदकगणों को पुलिस के माध्यम से उपस्थित का आदेश आयोग द्वारा दिया गया तत्पश्चात् प्रकरण आगामी सुनवाई हेतु रखा जायेगा।

अन्य पोस्ट