ताजा खबर

देखें VIDEO' s : शास्त्री बाजार में निगम की कार्रवाई, सामान जब्त
20-Nov-2025 12:59 PM
 देखें VIDEO' s : शास्त्री बाजार में निगम की कार्रवाई, सामान जब्त

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 20 नवंबर ।
 राजधानी में निगम के जोन 4 की टीम ने शास्त्री बाजार में कार्रवाई की। अवैध जगह में रखे समान को निगम प्रशासन ने जब्त किया।इनमें बैग, टेबल, कपड़ा तमाम सामान शामिल हैं।
सुबह सुबह दुकान खुलने के समय हुई कार्रवाई को लेकर  हड़कंप रही। इसे लेकर निगम प्रशासन और दुकान दारों के बीच बहस भी हुई।
व्यापारियों ने आक्रोश भी जताया।


अन्य पोस्ट