ताजा खबर

बिहार की नई सरकार में बीजेपी के पास क्या होगा के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष का जवाब
20-Nov-2025 10:01 AM
बिहार की नई सरकार में बीजेपी के पास क्या होगा के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष का जवाब

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राज्य की नई सरकार के गठन में किसी विभाग को लेकर कोई मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया और नीतीश कुमार ने विकास के काम को धरातल पर उतारने का जो लगातार प्रयास किया है, बिहार की जनता ने उस पर विश्नास किया."

"पीएम मोदी का लगातार बिहार के लिए विशेष पैकेज देना और बिहार की तरक्की के लिए सकारात्मक और सार्थक प्रयास करना, आज (यहां एनडीए की) सरकार बनने का मुख्य कारण है."

बीजेपी कौन-कौन से पद अपने पास रखना चाहती है? इस सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है. हम लोगों ने शुरू से कहा है कि ये एनडीए की सरकार है. मंत्रालय किसी के पास भी हो, इस बार एनडीए चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़ रहा है. सरकार में भी किसी विभाग को लेकर कोई मुद्दा नहीं है."

नीतीश कुमार आज सुबह 11:30 बजे पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट