ताजा खबर

पश्चिम बंगालः एक बीएलओ ने कथित तौर पर की ख़ुदकुशी, ममता बनर्जी का दावा- 'एसआईआर के दबाव में उठाया क़दम'
20-Nov-2025 9:36 AM
पश्चिम बंगालः एक बीएलओ ने कथित तौर पर की ख़ुदकुशी, ममता बनर्जी का दावा- 'एसआईआर के दबाव में उठाया क़दम'

पश्चिम बंगाल में एक बीएलओ की कथित आत्महत्या पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'गहरा दुख' जताया है.

हालांकि सिलीगुड़ी में बीजेपी विधायक शंकर घोष ने इस दावे को झूठा बताया है.

सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि 'जबसे मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की प्रक्रिया शुरू हुई है, इस तरह की यह 28वीं मौत है. बहुत से लोग डर, अनिश्चितता, तनाव और काम के बोझ से परेशान हैं.'

उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज फिर जलपाईगुड़ी के माल में हमने एक बूथ लेवल अधिकारी को खो दिया, श्रीमती शांति मुनी एक्का, जो एक आदिवासी महिला और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थीं. उन्होंने चल रहे एसआईआर काम के असहनीय दबाव में अपनी जान ले ली.”

“इतनी कीमती जानें इसलिए जा रही हैं क्योंकि भारत के तथाकथित चुनाव आयोग की ओर से अनियोजित और लगातार बढ़ते काम का बोझ डाला जा रहा है. जो प्रक्रिया पहले 3 साल में पूरी होती थी, उसे अब चुनाव से ठीक पहले 2 महीनों में पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे बीएलओ पर अमानवीय दबाव पड़ रहा है.”

मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से ‘इस अनियोजित अभियान को तुरंत रोके’ जाने की अपील की.

बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा, "हमारी मुख्यमंत्री आदतन झूठी हैं. जब भी वो ऐसे आधारहीन आरोप लगाएं, चुनाव आयोग को उनके ख़िलाफ़ जांच शुरू कर देनी चाहिए. एसआईआर 12 राज्यों में हो रहा है और अभी तक ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई, लेकिन हमारे राज्य में हमारी मुख्यमंत्री एसआईआर नहीं होने देना चाहती हैं."

टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने आरोप लगाया, “नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग एसआईआर को 'वोट चोरी' के टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए इसमें जल्दबाजी की जा रही है. ज्ञानेश कुमार, मोदी के लिए अपनी वफादारी साबित करने के लिए लोगों की जान से खेल रहे हैं.”

वहीं कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से भी बीएलओ के आत्महत्या से जुड़ी खबरें आई थीं. ऐसे हर मामले में ये बात सामने आ रही है कि एसआईआर के दबाव की वजह से बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं."

आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट