ताजा खबर
पीएम मोदी जी-20 सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे दक्षिण अफ़्रीका
20-Nov-2025 9:34 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ़्रीका जाएंगे.
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, जोहानसबर्ग में हो रहे इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री 21 से 23 नवंबर तक रहेंगे.
यह लगातार चौथा जी-20 सम्मेलन होगा जो ग्लोबल साउथ में आयोजित किया जा रहा है.
मंत्रालय ने कहा कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी जी-20 एजेंडे पर भारत के नज़रिए को पेश करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा, "जी20 नेताओं के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जोहानसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री भारत-ब्राज़ील-दक्षिण अफ़्रीका (आईबीएसए) की बैठक में भी शामिल होंगे, जिसका आयोजन दक्षिण अफ़्रीका कर रहा है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


