ताजा खबर

सीबीएसई 10-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच
19-Nov-2025 10:50 PM
सीबीएसई 10-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच

रायपुर, 19 नवंबर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होंगी। बोर्ड की ओर से  बताया गया है कि किस विषय में प्रैक्टिकल होगा, किसमें प्रोजेक्ट व उनके अंकों के विषय में भी जानकारी दी गई है।  सभी स्कूलों को विषयवार सूची भी उपलब्ध कराई है, ताकि अंकों को अपलोड करने में होने वाली गलतियों से बचा जा सके। इस सूची में विषयवार अंकों के बंटवारे को लेकर जानकारी दी गई है। बोर्ड ने कहा कि स्कूल कभी-कभी प्रायोगिक, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने में चूक कर जाते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि स्कूल सूची को ध्यान से पढ़ें और दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि बाद में अंक सुधार के लिए कोई अनुरोध न करना पड़े। जारी सूची में प्रत्येक विषय का कोड, नाम, सिद्धांत परीक्षा के अधिकतम अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट मूल्यांकन और आंतरिक मूल्यांकन के अधिकतम अंक शामिल हैं।

सीबीएसई 10वीं में गणित के साथ विज्ञान में भी दो स्तरों पर बोर्ड की परीक्षा मूल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त होंगे।

यह भी बताया गया है कि किस विषय में प्रायोगिक, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त होंगे और किस विषय के लिए प्रायोगिक उत्तर-पुस्तिका बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक विषय के कुल अधिकतम अंक 100 निर्धारित हैं।


अन्य पोस्ट