ताजा खबर

एक्टिवा सवारों को गिराकर मारपीट और मोबाइल लूटने वाले चार गिरफ्तार
19-Nov-2025 9:09 PM
एक्टिवा सवारों को गिराकर मारपीट और मोबाइल लूटने वाले चार गिरफ्तार

दो नाबालिग भी 

रायपुर, 19 नवंबर। एक्टिवा सवारों को गिराकर मारपीट करने और मोबाइल लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफतार किया गया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। सभी को
281,125(ए), 296, 115(2), 351(3)  ,324(4), 109, 3(5) बी.एन.एस. के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।रानिल विजय सिंह 22 वर्ष निवासी ग्राम खम्हारटोला दल्ली राजहारा मानपुर चैक थाना राजहारा जिला बालोद हाल पता- श्रीबालाजी हाॅस्पिटल छात्रावास दुबे कालोनी मोवा  ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस के अनुसार सोमवार  शाम 05ः00 बजे  रानिल विजय सिंह अपने दोस्त रोहन पैंकरा के साथ एक्टिवा क्रमांक सी.जी. 24 आर-3059 मे चाय पीने साईन्स सेंटर के पास स्थित चाय ठेला पहुंच ही रहे थे कि उसी समय पीछे से लाल रंग की कार सी.जी. 04 पी.वाय.-6100 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर रानिल के एक्टिवा को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे रानिल  और उसका दोस्त रोहन दोनो गिरकर फेंका गये जिससे दोनो चोटिल हो गये तथा भी क्षतिग्रस्त हो गई। रानिल तथा उनके दोस्त रोहन पैकरा द्वारा बोलने पर कि ठीक से गाडी क्यों नही चलाते हो तो उक्त कार चालक व उसके अन्य साथी द्वारा बडा दादा बनता है कहते हुए रानिल तथा उसके दोस्त रोहन पैकरा को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हांथ मुक्का व लोहे की राड से ताबडतोड मारपीट करने लगे,  रानिल के मोबाईल आईफोन 15 प्लस को भी तोड दिये और गुस्से मे उसके एक्टिवा को भी डण्डे तथा राड से मारकर क्षतिग्रस्त किया। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में कार  सी.जी. 04 पी.वाय. 6100 के पंजीकृत स्वामी तथा घटना स्थल के पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का अवलोकन कर आरोपियों अनीष वर्मा 20  निवासी- अविवा गार्डन के पास म.नं. ए-1 दलदलसिवनी, शैलेन्द्र सिंह  30  निवासी-सेक्टर-08 सडडू म.नं. 1295 ,02  नाबालिग की पहचान की।आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना मे इस्तेमाल स्टील का पाईप ,एक लकडी का डण्डा को जप्त किया गया है। कार व एक स्कूटी,रानिल  के क्षतिग्रस्त स्कूटी का सीट, बैकरेल व फुटरेस्ट को भी जप्त किया गया है। आरोपियों तथा विधि से संघर्षरत बालकों के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड के लिए रवाना किया गया।

 (पहचान कार्यवाही नहीं हो पाने से आरोपियों की फोटो नहीं भेजी जा रही है )


अन्य पोस्ट