ताजा खबर

200 ग्राम डोडा के साथ राजस्थान का युवक गिरफ्तार
19-Nov-2025 8:06 PM
200 ग्राम डोडा के साथ राजस्थान का युवक गिरफ्तार

रायपुर, 19 नवंबर। पुलिस ने  खमतराई बाजार के पास एक व्यक्ति को नशीले  डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया।

मुखबिर की सूचना के अनुसार वह बेचने ग्राहक तलाश रहा था । वहां जाकर उसे पकड़पूछताछ करने पर अपना नाम श्रवण  विसनोई 29  जालेली फौजदारी थाना डांगीया जिला जोधपुर (राजस्थान) हाल ट्रांसपोर्ट नगर राांभाठा थाना खमतराई रायपुर (छ.ग.) बताया। तलाशी लेने पर उसके  पास  एक काले  प्लास्टिक के झिल्ली में डोडा मिला तौल कराने पर कुल 200 ग्राम कि. 5000 रू था। उसके विरुद्ध धारा 15 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

 गिरफ्तार आरोपी- श्रवण पिता महीराम बिसनोई उम्र 29 वर्ष सा० जालेली फौजदारी थाना डांगीया जिला जोधपुर (राजस्थान) हाल ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.)


अन्य पोस्ट