ताजा खबर

एसआईआर: शत प्रतिशत पूर्ण करने बीएलओ के साथ कलेक्टर भी घूमे घर-घर
19-Nov-2025 8:04 PM
एसआईआर:  शत प्रतिशत पूर्ण करने बीएलओ के साथ कलेक्टर भी घूमे घर-घर

रायपुर, 19 नवंबर। एसआईआर की प्रक्रिया गुणवत्तापूर्वक एवं समय पर पूरा करने रायपुर जिला प्रशासन मिशन मोड पर काम कर रहा है। आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह स्वयं खमतराई इलाके में घर-घर घूमे। बीएलओ के साथ उन्होंने मतदाताओं से शीघ्र ही गणना पत्रक भरने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपा गया यह कार्य समय पर पूरा करना है। बीएलओ इसके लिए लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बीएलओ को आम जनता का जितना अधिक सहयोग मिलेगा, काम उतना ही बेहतर तरीके से संपन्न होगा। कलेक्टर ने कहा कि फार्म में ही बीएलओ का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया है किसी तरह की तकनीकी दिक्कत होने पर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक हेल्पलाइन नंबर भी बनाई गई है जिसमें भी संपर्क किया जा सकता है। रायपुर निगम जोन 1 खमतराई के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराएं। 

कलेक्टर ने मतदाताओं से कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्य है इससे मतदाता सूची का शुद्धिकरण होगा, इसे जल्द पूर्ण कर बीएलओ को प्रदान कर सहयोग करें। खमतराई में कलेक्टर ने बीएलओ से प्रगति की जानकारी ली और शेष गणना पत्रकों को शीघ्र वितरित करने के निर्देश दिए, ताकि पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत सीईओ  कुमार बिश्वरंजन और एसडीएम रायपुर  नंदकुमार चौबे भी उपस्थित है।


अन्य पोस्ट